नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 64 फाइलों को CD के रूप में आम लोगों और नेताजी के परिजनों के बीच बांट दिया गया है. इस तरह लंबे इंतजार के बाद लोगों को नेताजी के जीवन के कुछ रहस्यों के बारे में ठोस जानकारी मिल सकेगी.