इतनी बड़ी माला कि उसे पहनाने के लिए क्रेन की जरूरत पड़ गई. मामला है पटना का. पटना में लोकजनशक्ति पार्टी के निलंबित सांसद साबिर अली जब पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनका स्वागत पूरे जोश से किया. उन्हें पहनाने के लिए जो माला लाई गई थी वो थी पूरे 20 क्विंटल की.