15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. इस के बाद दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लाल किले के आस-पास तमाम जगहों पर सुरक्षा कर्मी मुस्तैद हैं. दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स, एनएसजी कमांडो की तैनाती की गई है. तमाम जगहों पर मोर्चा बनाया गया है, जहां पर सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद किया गया है. ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स की तैनाती की गई है. आजतक संवाददाता अनुज मिश्रा की ये रिपोर्ट देखिए.