मालेगांव विस्फोट मामले में एटीएस ने एक नया खुलासा किया है. एटीएस को जबलपुर के रहनेवाले मायाराम जयसवाल नाम के एक व्यक्ति की तलाश है जो हथियारों का प्रशिक्षण देता है. एटीएस मायाराम को साध्वी प्रज्ञा का करीबी बता रही है.