उद्धव बाल केशव ठाकरे या सिर्फ उद्धव ठाकरे. ये नाम है महाराष्ट्र की सियासत के नए मुख्यमंत्री का. लेकिन उद्धव का मुख्यमंत्री बनना सिर्फ एक राजनीतिक दल के मुखिया का मुख्यमंत्री बनना ही नहीं है, बल्कि ये तस्वीर है हमेशा हमेशा के लिए बदल जाने वाली महाराष्ट्र की सियासत की. ये तस्वीर है महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव के बहाने ठाकरे राज के आगाज़ की. ये तस्वीर है बाल ठाकरे के निधन के 7 साल बाद पूरी तरह बदल जाने वाली शिवसेना की. ये तस्वीर है सिर्फ 7 साल में सत्ता के सहभागी से सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने वाले उद्धव ठाकरे की.