scorecardresearch
 
Advertisement

पांच राज्यों को मिले राज्यपाल, बीजेपी के पूर्व मंत्री राम नाइक को य़ूपी की कमान

पांच राज्यों को मिले राज्यपाल, बीजेपी के पूर्व मंत्री राम नाइक को य़ूपी की कमान

केंद्र सरकार ने सोमवार को पांच राज्‍यों के गवर्नर के नामों का ऐलान कर दिया. राष्‍ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक राम नाइक को उत्‍तर प्रदेश, बलरामजी दास टंडन को छत्‍तीसगढ़, केसरीनाथ त्रिपाठी को पश्चिम बंगाल और ओम प्रकाश कोहली को गुजरात का राज्‍यपाल बनाया गया है. पी बी आचार्य को नगालैंड का राज्‍यपाल नियुक्त किया गया है. उन्‍हें त्रिपुरा के गवर्नर की अतिरि‍क्‍त जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

NEW GOVERNORS FOR FIVE STATES ANNOUNCED ON MONDAY

Advertisement
Advertisement