अब तक की जांच से यह खुलासा हुआ कि कासिम खान का असली नाम उस्मान है. हालांकि गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी का एक नया नाम मोहम्मद नावेद सामने आया है. इसके पिता का नाम मोहम्मद याकूब है. कासिम पाकिस्तान के गुलाम मुहम्मदाबाद का रहने वाला है, जो पाकिस्तान से भारत बिना हथियार के ही आया था.