हनीप्रीत के एक और नाम का खुलासा हुआ है. प्रियंका तनेजा को शादी के बाद राम रहीम ने दिया था हनीप्रीत नाम, लेकिन हनीप्रीत एक नाम गुरलीन इंसां भी था. इस नाम से हनीप्रीत की फोटो के साथ फेसबुक आईडी भी बनी है. नाम बदलने के इस खेल की जांच भी की जा रही है. लेकिन नाम बदलने के बाद भी हनीप्रीत अपने अंजाम को नहीं बदल सकी. जो हनीप्रीत कल तक राम रहीम के अरबो-खरबों के साम्राज्य को चलाती थी, राम रहीम की जन्नत में ऐश करती थी. वक्त ने आज उसी हनीप्रीत को जेल की फर्श पर ला पटका है.