ठगों का तो जैसे दिन निकल आया है. आज के ठगराज जिसका भंडाफोड़ हो गया है. नवीन शर्मा नाम के ठग ने तीन हजार से ज्यादा लोगों की गाढ़ी कमाई को दोगुना करने का झांसा देकर करीब 250 करोड़ की रकम लेकर चंपत हो गया है.