आखिर अयोध्या में विवादित ढांचे पर कब आएगा फैसला? पूरे देश की नजर अब सुप्रीम कोर्ट की ओर हैं, पांच जज की बेंच गठित हो चुकी है. जिसे गुरुवार को सुनवाई को लेकर फैसला करना है. आजाद हिंदुस्तान का सबसे विवादित मुद्दा जिस पर निचली अदालत शुरू हुई जंग आज देश की सबसे बड़ी अदालत के दरवाजे पर है. जिस पर फाइनल सुनवाई का वक्त आ चुका है. 150 साल पुराने विवाद को निपटाने की जिम्मेदारी 5 जज की बैंच को सौंपी गई है.
A five judge Constitution bench of the Supreme Court will hear the Ram Janmabhoomia, Babri Masjid title dispute, or the Ayodhya case. The bench will comprise of Chief Justice of India Ranjan Gogoi and Justices SA Bobde, NV Ramana, U Lalit and DY Chandrachud. The five-judge bench will commence hearings on the matter from January 10.