जन लोकपाल के सवाल पर सरकार को झकझोरने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे एक बार फिर जंतर-मंतर पर हाजिर होंगे. लेकिन नए एजेंडे के साथ. उनका मकसद है ह्विसिल ब्लोवर बिल. यानी उन लोगों का सवाल उठाना, जिन्होंने व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार से लड़ते हुए अपनी जान दे दी.