दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में ऑडी कार हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है. अबतक जिस ड्राइवर को हादसे का कसूरवार ठहराया जा रहा था उसने आज तक से खास बातचीत में दावा किया कि हादसे के वक्त को गुजरात में था. इतना ही नहीं उसने दावा किया है कि वो ना तो ऑडी मालिक को जानता है ना ही उसने कभी ऑडी चलाई है.गौरतलब है लग्जरी कार की बेकाबू रफ्तार ने 4 लोगों की जिंदगी छीन ली थी. लेकिन गुनहगार अबतक पुलिस की नज़रों से दूर है. हादसे का कसूरवार जिस ड्राइवर को बताया जा रहा है उसका दावा है कि हादसे के वक्त वो गुजरात के अहमदाबाद में था.