scorecardresearch
 
Advertisement

मध्यप्रदेश के मुकाबले में नया ट्विस्ट, दिग्गी के बेटे का दांव

मध्यप्रदेश के मुकाबले में नया ट्विस्ट, दिग्गी के बेटे का दांव

मध्यप्रदेश में सीएम के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है. कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चल रहे घमासान में दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह भी कूद पड़े हैं. उन्होंने भोपाल में 30 विधायकों के साथ मीटिंग की है. बैठक के बाद आजतक से बात करते हुए जयवर्धन ने कहा कि उन्हें किसी के नाम पर आपत्ति नहीं है. राहुल गांधी का फैसला नेता अंतिम होगा और पूरी पार्टी उसे मानेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि सिंधिया मेरे मार्गदर्शक हैं.

Congress party leaders has been unable to agree on the chief minister name in Madhya Pradesh. Meanwhile Digvijay Singh MLA son Jayewardhan has held meetings with 30 MLAs in Bhopal. After meeting Jayewardhan said that he has no objection with anyone. The decision of Rahul Gandhi will be final and the entire party will consider it. However he said that Scindia is my mentor.

Advertisement
Advertisement