टीवी प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर के सनसनीखेज़ हत्या की आरोपी मारिया सुसैराज के वकील आचार्य मूर्ति को क्राइम ब्रांच ने गिरफ़्तार कर लिया है. वकील पर आरोप है कि उसने केस की अहम गवाह उषा रमालू को डराने-धमकाने की कोशिश की.