कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी गैंग्स्टर विकास दुबे को कई राज्यों में पुलिस की कई टीमें तलाश कर रही हैं. इस बीच विकास दुबे का सबसे ताजा वीडियो सामने आया है. गैंग्स्टर विकास दुबे की इस तस्वीर को साल 2019 का बताया जा रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कानपुर के बिकरु गांव में कैसे उसकी बादशाहत चलती थी. इस वीडियो में भी विकास दुबे खुलेआम गांव की पंचायत में धमकी दे रहा है. इस वक्त पुलिस और STF की 40 से ज्यादा टीमें विकास दुबे की तलाश में कई राज्यों में दबिश दे रही हैं लेकिन अबतक उसका कुछ पता नहीं चला है.