धूमधाम से साल 2018 का जश्न मनाया जा रहा है. हैप्पी न्यू ईयर के मौके पर आजतक ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया और सितारों के संग नए साल का जश्न मनाया. कार्यक्रम में बाप-बेटे की जोड़ी ने दर्शकों का मन मोह लिया. एक तरफ जहां गायक उदित नारायण और आदित्य नारायण ने मंच पर अपने गाने पेश किए तो वहीं कई अन्य कलाकारों ने भी खूब जश्न को रंगारंग किया.