scorecardresearch
 
Advertisement

LPG सिलेंडर, रेल-हवाई यात्रा, नए साल पर ये सब मिलेगा महंगा

LPG सिलेंडर, रेल-हवाई यात्रा, नए साल पर ये सब मिलेगा महंगा

नए साल के पहले दिन ही महंगाई के ट्रिपल अटैक से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. आज से जहां एक तरफ रसोई गैस के लिए आपको अधिक कीमत चुकानी होगी, वहीं रेल से यात्रा करना भी महंगा हो जाएगा. इतना ही नहीं हवाई ईंधन के दाम बढ़ने से हवाई सफर के भी महंगे होने के आसार हैं. गैस कंपनियों ने गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 19 रुपये का इजाफा किया है. अब घरेलू सिलेंडर 749 रुपये का हो गया है. वहीं रेलवे ने प्रति किमी. के हिसाब से जनरल, स्लीपर और एसी किराये में एक, दो और चार पैसे बढ़ा दिए हैं. ये नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं. देखें वीडियो.

With the beginning of the new year, people will face trouble due to price hike in LPG cylinder and Railways. Jet fuel or Aviation Turbine Fuel (ATF) price was also hiked on Wednesday by 2.6 per cent. With the rise in the Jet fuel price, it is expected that air travell will also get expensive. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement