नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली में सनसनीखेज घटना हुई. साउथ दिल्ली के एक फार्म हाउस में नए साल की पार्टी के दौरान चली गोली में एक महिला घायल हो गई. गोली महिला के सिर में लगी है. महिला को फिलहाल वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली चलाने का आरोप बिहार के पूर्व विधायक राजू सिंह पर लगा है. राजू सिंह 2015 में जेडीयू को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. पुलिस ये पता लगा रही है कि पार्टी किसने रखी थी और महिला और उसके पति को किसने यहां बुलाया था. पुलिस ने फार्म हाउस के सीसीटीवी को भी कब्जे में ले लिया है.Woman shot in head at New Year party, police look for Bihar ex-MLA
A woman was shot in the head, allegedly by a former JD(U) MLA from Bihar during New Year party at a farmhouse in south Delhi Monday night. The woman is in critical condition at a private hospital in Vasant Kunj. Police said the former MLA, Raju Kumar Singh is absconding along with his driver.