कानपुर में एक नवजात बच्ची को किसी ने चलती बस से फेंक दिया. शुक्र थी कि वहां मौजूद एक नौजवान ने इसे देख लिया. कपड़े की गठरी से बच्ची के रोने की आवाज़ आई तो विनोद नाम के उस युवक का माथा ठनका. बच्ची लगातार रोए जा रही थी. विनोद ने बच्ची को उठाया और एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया.