मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. नगर निगम और पुलिस का दस्ता उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके के त्रिवेणी स्थित सेतु निगम की जमीन पर बनी अवैध कॉलोनी खाली कराने गई थी. अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कई निर्माणों को JCB मशीन से तोड़ दिया. उसी दौरान वहां रह रहे लोग उग्र हो गए और पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला करने लगे. जिसका पुलिस ने भी भरपूर जवाब दिया. इस पथराव में पुलिस की दो गाड़ियों और JCB मशीन को खासा नुकसान पहुंचा है.
A massive clash broke out during an anti-encroachment drive in Ujjain on Tuesday. A team from the Ujjain Municipla Corporation and the police launched a drive in the Nanakhedi area and faced stiff resistance from people. The protesters tried to prevent the police from demarcating the disputed lands and removing encroachments, resulting the clash.