एनआईए से पूछताछ में अलगाववादी तीन नेताओं ने गिलानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं....गाजी बाबा, कराटे और नईम ने एनआईए को बताया है कि सैय्यद गिलानी लगातार पाकिस्तान से पैसे लेगा है....ये पैसे कई चैनलों के जरिए लिए जाते हैं....एनआईए दिल्ली में हुर्रियत नेताओं से पुछताछ कर रही है...जिसमे ये खुलासा हुआ है...