एनआईए 12 दिनों तक यासीन भटकल से पूछताछ कर सकती है. आतंकी भटकल को आज दोपहर बाद दिल्ली लाया गया और पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए की विशेष बेंच के सामने पेश किया गया. जहां उसे 12 दिनों तक एनआईए की कस्टडी में भेज दिया गया.