scorecardresearch
 
Advertisement

NIA करेगा पुलवामा आतंकी हमले की जांच

NIA करेगा पुलवामा आतंकी हमले की जांच

पुलवामा हमले की जांच अब एनआईए के हवाले कर दी गई है. एजेंसी आज ही एफआईआर दर्ज करके जांच शुरु कर सकती है.  सूत्रों के मुताबिक शुरुआती तफ्तीश मे काफी सुराग हाथ लगे हैं लेकिन एनआईए उस खुफिया रिपोर्ट के हवाले से तफ्तीश भी करेगी जिसमें पिट्ठू बैग थामे कुछ संदिग्ध आतंकियों के घाटी में शामिल होने की खबर थी. साथ ही ग्राउंड वर्करों से पूछताछ हो सकती है- खुलासा ये है कि कार में 25 से 30 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया- कार किट तैयार होने में तीन से चार दिन लगे और स्विच को स्टेयिरिंग के पास लगाया गया था.

The NIA will investigate the Pulwama terror attack. The agency will file an FIR today (Wednesday). According to the sources, many clues have been found by NIA, but NIA will also investigate that intelligence report too in which there was news about the suspicious terrorists who entered in the valley with a backpack on their back. Watch Video.

Advertisement
Advertisement