अलगाववादियों के बही-खाते की तलाशी के महाअभियान में एनआईए की टीम आज फिर कश्मीर पहुंची. उन मददगारों की गर्दन दबोचने की कोशिश हो रही है, जिनके जरिए हवाला रूट से हुर्रियत को करोड़ों रुपए पाकिस्तान भेजता रहा है.