scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली से यूपी तक आतंक के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

दिल्ली से यूपी तक आतंक के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

दिल्ली से यूपी तक आतंक पर आज बड़ा प्रहार हुआ है. ISIS के नए मॉड्यूल हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम का खुलासा हुआ है. दिल्ली और यूपी में 16 जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं. दिल्ली और अमरोहा से इन्हें गिरफ्तार किया गया है. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक आईएसआईएस के ये संदिग्ध बड़ी साजिश की फिराक में थे. उनके निशाने पर दिल्ली हेडक्वार्टर और RSS का दफ्तर और दिल्ली के बाजार थे. देखें- ये पूरा वीडियो.

The NIA on Wednesday arrested 10 persons after raiding 17 locations across Uttar Pradesh and New Delhi for their suspected involvement with a new Islamic State-inspired terror module planning to carry out blasts and attacks on top political leaders of the country. The agency has also recovered cash, mobile phones, SIM cards, several laptops and memory cards, too.

Advertisement
Advertisement