आज तक के कैमरे पर अलगाववादियों ने पाकिस्तान से पैसे लेने का सच कबूला तो NIA हरकत में आ गई. आज देशभर में ऑपरेशन हुर्रियत का असर दिखाई दिया. टेरर फंडिंग को लेकर पहले पूछताछ और अब छापेमारी का दौर जारी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA ने कश्मीर में 14 जगहों समेत दिल्ली और हरियाणा के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है. NIA ने इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज की है.