नई सरकार बनने से पहले शेयर बाजार ने नई छलांग लगाई है. देश के शेयर बाजारों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 556.77 अंकों की तेजी के साथ 23,551.00 पर और निफ्टी 155.45 अंकों की तेजी के साथ 7,014.25 पर बंद हुआ.