मोदी के मुसीबत मंत्री, जी हां निहाल चंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले की हड्डी बन गए हैं. जो ना निगली जा रही है, ना उगली जा रही है. मोदी के मंत्रिमंडल में निहाल चंद ने राजस्थान से इकलौते राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. मंत्री तो बन गए, लेकिन उनका अतीत काले साए की तरह पीछे पड़ गया है. अब रेप केस में निहाल चंद का इस्तीफा मांगा जा रहा है और नरेंद्र मोदी को कांग्रेस से खरी खोटी सुननी पड़ रही है.