निर्मल बाबा के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर उमा भारती ने उठाए सवाल, पूछा- क्यों बचे हुए हैं पॉल दिनाकरण. निर्मल बाबा को लेकर उमा के बयान से अयोध्या के संतों में नाराजगी है. साधुओं ने कहा निर्मल बाबा को साधु-संत बताना साधूओं का अपमान है. अयोध्या के संतों का आरोप है कि साधू के नाम पर व्यापार करते हैं निर्मल बाबा.