राजस्थान के महाठग के खजाने खुल रहे हैं और अब गिरफ्त में आए हैं उसके नौ खजांची. पाटन के सिद्धपुर में छापा मारकर पुलिस ने अशोक जडेजा के भाई-भाभी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. रिश्तेदारों के यहां से नौ लाख रुपये नगद और करीब इतने की ही ज्वैलरी बरामद हुई है.