scorecardresearch
 
Advertisement

अशोक जडेजा के नौ संबंधी गिरफ्तार

अशोक जडेजा के नौ संबंधी गिरफ्तार

राजस्थान के महाठग के खजाने खुल रहे हैं और अब गिरफ्त में आए हैं उसके नौ खजांची. पाटन के सिद्धपुर में छापा मारकर पुलिस ने अशोक जडेजा के भाई-भाभी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. रिश्तेदारों के यहां से नौ लाख रुपये नगद और करीब इतने की ही ज्वैलरी बरामद हुई है.

Advertisement
Advertisement