आज शारदीय नवरात्र का नौवां दिन है और इस मौके पर मंदिरों-पंडालों में मां सिद्धिदात्रि की अराधना में भीड़ उमड़ी है. वैसे महाष्ठमी के मौके पर सूरत में लोगों ने महाआरती का आयोजन किया. तो वहीं इंदौर में भी दशहरा मैदान में आतिशबाजी देखने के लिए काफी फभीड़ उमड़ी थी.
Today is the ninth day of Shardiya Navratri and on this occasion, crowds have gathered in temples and pandals to worship Goddess Siddhidatri. By the way, on the occasion of Mahashtami, people organized Maha Aarti in Surat.