नीरव मोदी और मेहुल चौकसे के खिलाफ ईडी मे नोटिस जारी किया है. इसके अलावा नीरव मोदी के दर्जन भऱ ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. अब तक 5100 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है और नीरव मोदी की तलाश में इंटरपोल की मदद ली जा रही है. इस बीच ये पता चला है कि जांच की भनक लगते ही नीरव मोदी देश छोड़कर भाग खड़ा हुआ. वो एक जनवरी को ही मुंबई से जा चुका था । पीछे-पीछे उसकी पत्नी और मेहुल चौकसे भी चंपतो हो गए.