देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले से सरकार से लेकर जांच एजेंसियां भी सकते में हैं. भगोड़े नीरव मोदी की तलाशी जारी है. अमेरिका से लेकर हॉन्कॉन्ग तक खोज-खबर ली जा रही है. इंटरपोल भी एक्शन में आ गया है. आरोपी नीरव, उसकी पत्नी, भाई और गीतांजलि के प्रमोटर मेहुल चौकसी को पकड़ने के लिए इंटरपोल डिफ्यूजन नोटिस जारी कर दिया गया है. नीरव और उसके साझेदार मेहुल चौकसी का पासपोर्ट भी रद्द क दिया गया है. भारत में नीरव मोदी के तमाम ठिकानों पर नॉनस्टॉप छापेमारी जारी है. देश के पांच राज्यों के 20 ठिकानों पर ईडी के छापे चल रहे हैं. उधर ..पीएनबी ने अपने 8 और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. घोटाले की गाज अब तक कुल 18 पीएनबी कर्मचारियों पर गिर चुकी है.