Nirbhaya rape convict Pawan Gupta curative petition dismissed: निर्भया के गुनहगारों की फांसी की घड़ी और नजदीक आई. निर्भया केस(Nirbhaya Gangrape case) में दोषी पवन गुप्ता(Pawan Gupta) की क्यूरेटिव पिटिशन(curative petition) के सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज.बता दें, निर्भया के दोषी पवन गुप्ता ने फांसी से ठीक तीन दिन पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन लगाई थी. उसने अपनी क्यूरेटिव पिटीशन में मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की थी. इस मामले में दोषी पवन के वकील ए. पी. सिंह की दलील है कि जब अपराध हुआ था, उस समय पवन नाबालिग था. लिहाजा उसको मौत की सजा नहीं दी जानी चाहिए.
The Supreme Court on Monday dismissed the curative petition of Nirbhaya rape and murder case convict Pawan Gupta. Aaj Tak correspondent Poonam Sharma will tell you the details of the SC order.