scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया के दोषि‍यों को फांसी से बचाने एपी सिंह SC के रजिस्ट्रार के घर पहुंचे

निर्भया के दोषि‍यों को फांसी से बचाने एपी सिंह SC के रजिस्ट्रार के घर पहुंचे

निर्भया के दोषियों को 20 मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी पर लटकाया जाना है. निर्भया के गुनहगारों के सारे कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं. लिहाजा दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट रद्द करने वाली याचिका भी खारिज कर दी है. तब निर्भया के दोषी के वकील पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे. इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने भी रेप के दोषियों का पक्ष रख रहे वकील शम्स ख्वाजा की याचिका भी खारिज कर दी है. अदालत ने कहा कि याचिका में कोई मेरिट नहीं है. लेकि‍न निर्भया के वकील एपी सिंह ने हार नहीं मानी और सुप्रीम कोर्ट के लिए निकल गए हैं. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी बात रजिस्ट्रार से हुई है. रजिस्ट्रार ने उचित एक्शन का आश्वसन दिया है. वकील एपी सिंह सुप्रीम कोर्ट के मेंशनिंग रजिस्ट्रार के घर दोषियों के पहुंचे है. एपी सिंह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की पूरी कोशिश में जुटे हैं. एपी सिंह का बैकअप प्लान पहले से तैयार है. वो रजिस्ट्रार के पास अपनी याचिका के साथ पहुंचे.

AP Singh, advocate of Nirbhays gang-rape convicts arrived at the residence of Supreme Court Registrar. The convicts are scheduled to be executed at 5:30 am today.

Advertisement
Advertisement