scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी मुश्किल, याचिका पर सुनवाई जारी

निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी मुश्किल, याचिका पर सुनवाई जारी

निर्भया गैंगरेप केस के दोषी मुकेश कुमार की डेथ वारंट पर रोक लगाने की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. मुकेश ने कहा है कि उसकी दया याचिका अभी राष्ट्रपति के पास लंबित है, इसलिए डेथ वारंट को रद्द कर दिया जाए. सुनवाई के दौरान दिल्ली एएसजी और दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकती है. राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका पर फैसला देने के बाद दोषियों को 14 दिन का वक्त देना होगा. यहां जाने पूरा मामला.

Suspense over the execution of four death row convicts in the Nirbhaya gang rape case continues as a mercy petition has been filed by one(Mukesh Singh) of them. The convicts aren't likely to be hanged at 7 am on January 22. The Additional Solicitor General and Delhi government lawyers have said in court that convicts will get 14 days from the day the President of India takes a decision on their mercy pleas. Watch this report.

Advertisement
Advertisement