scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया के दोषियों की फांंसी में कुछ ही देर, वकील एपी स‍िंंह की हर कोशिश रही नाकाम

निर्भया के दोषियों की फांंसी में कुछ ही देर, वकील एपी स‍िंंह की हर कोशिश रही नाकाम

निर्भया के दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाने में बस कुछ देर का वक्त बाकी है. चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने का वक्त 5.30 बजे मुकर्रर किया गया है. तिहाड़ जेल में तैयारी भी पूरी है. हालांकि, दोषियों के वकील एपी सिंह ने आखिरी वक्त दोषियों को फांसी से बचाने की कोशिश की. पहले उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में फांसी रोकने की अर्जी लगाई लेकिन कोई राहत नहीं मिली. इसके तुरंत बाद एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. रात 2.30 बजे से स्पेशल बेंच ने एपी सिंह की याचिका पर सुनवाई की और करीब एक घंटे बाद दोषियों की मांग खारिज कर दी. इस फैसले के साथ ही चारों दोषियों की फांसी का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है. यानी कुछ देर बाद चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा.

The four men convicted in the 2012 Nirbhaya gang-rape and murder case are to be executed in the next few hours. The Supreme Court, after a midnight hearing, rejected a last-minute plea filed by one of the convicts seeking a review of the death penalty. The four men -- Akshay Kumar Singh, Pawan Gupta, Vinay Sharma and Mukesh Singh -- are scheduled to be executed at 5:30 am at Delhi's Tihar Jail.

Advertisement
Advertisement