निर्भया केस (Nirbhaya Gang Rape and Murder case) में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए चार दोषियों में से एक अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा है कि जो तर्क बचाव पक्ष की तरफ से दिए हैं, उनपर पहले भी सुनवाई हो चुकी है और याचिका में उठाई गई बातों का कोई आधार नहीं मिला है. इस फैसले के बाद दोषी के खिलाफ डेथ वॉरंज जारी होने का रास्ता साफ माना जा रहा है.
The Apex Court has rejected a review plea filed by Akshay Kumar Singh, one of the four men convicted in the 2012 Nirbhaya gangrape and murder case, on Wednesday. Supreme court said, We do not find any grounds to review the issue. Same averments raised cannot now be considered.