scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया के दोषियों को कल नहीं होगी फांसी, अगले आदेश तक लगी रोक

निर्भया के दोषियों को कल नहीं होगी फांसी, अगले आदेश तक लगी रोक

निर्भया(Nirbhaya Case) के गुनहगार फांसी की सजा को टालने के लिए हरमुमकिन कोशिश कर रहे हैं. गुनहगार विनय(Vinay) ने फांसी पर रोक लगाने की मांग की थी. जिसपर पटियाला हाउस कोर्ट(Patilala House Court) में राष्ट्रपति(President) के पास दया याचिका(Mercy petition) लंबित होने के आधार पर फांसी पर रोक लगाने की अपील की थी. जिसपर फैसला करते हुए कोर्ट ने तयशुदा दिन यानी 1 फरवरी को होने वाली फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

A Delhi court on Friday approved the plea filed by death row convicts in the Nirbhaya case convicts, seeking a stay on their execution on February 1. The executions have been postponed till further orders. The verdict was delivered by Additional Sessions Judge Dharmender Rana at Delhi's Patiala court.

Advertisement
Advertisement