आखिरकार 7 साल बाद निर्भया को इंसाफ मिल गया. तिहाड़ जेल के फांसी घर में शुक्रवार सुबह ठीक 5.30 बजे निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दी गई. निर्भया के चारों दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया और अब इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा. निर्भया के इंसाफ से लोगों के मन में खुशी की लहर है. रात से ही तिहाड़ जेल के बाहर लोग इकठ्ठा हुए. दोषियों को फांसी पर मिलने के बाद लोगों ने निर्भया जिंदाबाद के नारे लगाए. देखें वीडियो.