आखिरकार साढ़े 7 साल बाद निर्भया को न्याय मिल गया. 20 मार्च, सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी दे दी गई. निर्भया के चारों दोषियों ने कोई अंतिम इच्छा जाहिर नहीं की थी. तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि दोषियों की ओर से जेल में कमाए गए पैसे को उनके परिवारवालों को दिया जाएगा. इसके अलावा उनके कपड़े और सभी सामान भी परिवारवालों को दिए जाएंगे. निर्भया के चारों दोषियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल भेज दिया गया है. डॉ. बीएन मिश्रा की अगुवाई में पांच डॉक्टरों का मेडिकल पैनल आटॉप्सी करेगा. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी. आजतक पर तिहाड़ के पूर्व पीआरओ सुनील गुप्ता ने बताया जेल के अंदर ही होगा अंतिम संस्कार या परिवारवालों को सौंपा जाएगा शव.
The four men convicted in the 2012 Nirbhaya gang-rape and murder case were executed this morning. The Supreme Court, after a midnight hearing, rejected a last-minute plea filed by one of the convicts seeking a review of the death penalty. The bodies have been taken to the Deen Dayal Upadhyay Hospital where a team of doctors will conduct post-mortem examinations. After the post-mortem, cremation of the four men will take place. Former PRO of Tihar jail talks about whether the post-mortem will happen inside the jail or not.