scorecardresearch
 
Advertisement

तारीख पर तारीख... कब मिलेगा निर्भया को इंसाफ

तारीख पर तारीख... कब मिलेगा निर्भया को इंसाफ

देश को झकझोरने वाले निर्भया केस कानूनी सुनवाई के चक्कर में फंस गया है और दोषियों को फांसी में लगातार देरी हो रही है. हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र ने अर्जी दी थी. जिस पर अब कल फाइनल सुनवाई होगी. केंद्र सरकार की दलील है कि दोषियों को एक साथ सजा देने के सवाल पर अब और देरी नहीं की जाए.  सजा में लगातार देरी से निर्भया के परिवार का सब्र खत्म हो रहा है. निर्भया की मां इंसाफ की दुहाई दे रही है.

Nirbhaya mother Asha Devi on Wednesday protested outside a trial court premises in Delhi over the delay in the hanging of the four convicts in the gang rape and murder case of her daughter. Asha Devi protests come right after the trial court offered Pawan Gupta, one of the four death row convicts in the case, saying a condemned convict is entitled to legal aide till his last breath.

Advertisement
Advertisement