तो क्या 22 जनवरी को नहीं हो पाएगी निर्भया के गुनहगारों की फांसी. जी हां ये सवाल उठा है दिल्ली हाईकोर्ट में आज की सुनवाई में. हाईकोर्ट में निर्भया कांड के दोषी मुकेश ने डेथ वारंट को चुनौती दी थी. दलील ये थी कि जब तक दया याचिका पर राष्ट्रपति का फैसला नहीं आ जाता, तब तक फांसी नहीं दी जा सकती. फांसी की तारीख टलने के कयासों पर बिफर पड़ीं निर्भया की मां. देखें वीडियो.
One of the four death row convicts in the Nirbhaya gang rape and murder case, Mukesh Kumar Singh, approached a Delhi court on Wednesday seeking postponement of the date of his execution on the ground that his mercy petition is pending with the President. Watch video.