निर्भया गैंगरेप के दोषियों का नया डेथ वारेंट जारी न होने पर निर्भया की मां भड़की. तो वहीं निर्भया के पिता ने कहा कि कोर्ट में केस लड़ने में ही आधी तनख्वाह कट जाती है. आज़तक संवाददाता पूनम शर्मा ने निर्भया के माता-पिता से ख़ास बातचीत की. देखिए ये रिपोर्ट.