दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 2012 दिल्ली गैंग रेप केस के दोषी मुकेश सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि जेल इस मामले में अपनी रिपोर्ट दाखिल करें, जेल अथॉरिटी को उनकी ड्यूटी याद दिलाना कोर्ट का काम है और कोर्ट वो करेगा. अब दोषियों को 22 जनवरी को फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया जाएगा. कोर्ट के फैसले से गैंग रेप पीड़िता निर्भया की मां आशा देवी काफी आहात हुईं और न्यायपालिका से गुहार लगाई है की ज्यादा समय न बर्बाद करके जल्द से जल्द गैंग रेप के दोषियों को फांसी दी जाए.