scorecardresearch
 
Advertisement

हैदराबाद रेप आरोपियों का एनकाउंटर मेरे जख्‍मों पर मरहम: निर्भया की मां

हैदराबाद रेप आरोपियों का एनकाउंटर मेरे जख्‍मों पर मरहम: निर्भया की मां

हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. बता दें कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले पर निर्भया की मां आशा देवी ने आजतक से बातचीत में कहा कि वे हैदराबाद पुलिस की दरियादिली की दाद देती हैं, उनका बहुत शुक्रिया करती हैं. ये आरोपी इसी लायक थे क्योंकि उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.’

All four accused in the Hyderabad veterinarian rape and murder case were killed in police firing early morning on Fridey. Asha Devi, mother of the horrific Nirbhaya case victim said that this news was like an ointment to her wounds that have been hurting her since 2012.

Advertisement
Advertisement