हैदराबाद की दिशा के बाद अब निर्भया को इंसाफ मिल सकता है. निर्भया रेप कांड में आरोपियों की दया याचिका को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है. इसे खारिज करने की सिफारिश की गई है. दोषियों ने दिल्ली सरकार के सामने अपनी दया याचिका लगाई थी. इस दया याचिका को खारिज करते हुए दिल्ली सरकार ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी थी.
The recommendation of Delhi government rejecting the mercy plea of Vinay Sharma, one of the convicts in the 2012 Delhi gang-rape case has been sent to President Ram Nath Kovind by Union Home Ministry. The file has now been forwarded to the President for his final decision.