2012 निर्भया केस में गुनहगारों के फांसी के एक दिन पहले फिर से पेंच फंसता दिख रहा है. दोषी पवन गुप्ता ने कोर्ट का दरवाजा एक फिर खटखटाया है और नाबालिग होने की दलील ख़ारिज होने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में उपचारात्मक याचिका दाखिल की. साथ में फांसी के आदेश को भी रद्द करने की गुहार लगाई. देखिए पवन के वकील ए पी सिंह की आजतक संवाददाता पूनम शर्मा से खास बातचीत.