scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया के दोषियों को फांसी, लोग बोले- बेटियों को इज्जत नहीं दोगे तो लटका दिए जाओगे

निर्भया के दोषियों को फांसी, लोग बोले- बेटियों को इज्जत नहीं दोगे तो लटका दिए जाओगे

2012 दिल्ली गैंगरेप मामले में निर्भया को आज इंसाफ मिला. घटना के 7 साल बाद दोषियों को 20 मार्च को फांसी दी गई है. आज 7 साल बाद निर्भया के चारों दोषियों को उनके करे की सजा मिली. जैसे ही निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाया गया, तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद लोगों ने खुशी जाहिर की. लोगों ने निर्भया की मां को बधाई दी. वहीं, एक लंबे समय तक इंसाफ के लिए इस लड़ाई को लड़ने वाली निर्भया की मां आशा देवी ने आज जब दोषियों को फांसी दी गई तो उन्होंने ऐलान किया कि 20 मार्च को वह निर्भया दिवस के तौर पर मनाएंगी.

After seven years, justice has been served to Nirbhaya. Nirbhaya was the victim of Delhi gangrape 2012. The four convicts in Nirbhaya Gangrape hanged in Tihar jail. To celebrate the justice for Nirbhaya, people in large number gathered outside the Tihar jail. As soon as the convicts were hanged, people expressed happiness. Watch the video.

Advertisement
Advertisement