निर्भया के दोषियों के लिए फंदा तैयार है, जल्लाद तैयार है बस 18 दिसंबर का है इंतजार. ये वो तारीख है जिस दिन कोर्ट आदेश देगा कि फांसी कब हो. वैसे देश उम्मीद कर रहा था कि 16 दिसंबर यानी उसी दिन जिस दिन निर्भया के साथ दरिंदगी हुई थी, दोषियों को फांसी पर लटकाया जाए, लेकिन फिलहाल ये सजा 18 दिसंबर तक के लिए टल गई है. यानी कानूनी पेचीदगियों की वजह से दोषियों को कुछ दिन की मोहलत और मिल गई हो लेकिन इंसाफ की लड़ाई लड़ रही निर्भया की मां का कहना है जहां इतने साल हमने धैर्य से बिता लिए, कुछ दिन और सही.